भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉ रोशन जैकब आईएएस सचिव ने जिलाधिकारी चाँदनी सिंह को जनपद में अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दिया प्रशस्ति पत्र।
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद में अवैध खनन व परिवहन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन व खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरंतर कार्रवाई की गई जोकि अब जनपद में अवैध खनन व परिवहन पर पूर्णता अंकुश है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन/ परिवहन रोकने व अधिक से अधिक खनन पट्टा पारदर्शिता के …
भूमाफियाओं की खैर नहीं-जिलाधिकारी जालौन
\ उरई (जालौन)       जनपद में भू माफियाओं अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में मौजा बरहा जालौन  ग्रामसभा निरंजनपुर की नवीन परती की 9.591भूमि हेक्टेयर कब्जा मुक्त कराई गई। राजस्व विभाग की टी…
Image
मुक्त छंद बादल को समर्पित
मुक्त छंद बादल को  समर्पित  🌧️काले मेघा🌧️ काले काले मेघा, तीखे कटीले नयना, रूप गर्विता जैसे मेघा, काले काले केश  जैसे परिपाटी से सजे  तेरे वेश..... 💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼 काले............... तन पर कसी तेरी सूती साड़ी ,अंलखनंदा  जैसा वेश है तेरा. .. हे काले मेधा बरस बरस कर मन को हरषों 😊😊😊😊😊…
एक नज़्म बरसात के नाम
🌹🍫रूकी सी जिंदगी🍫🌹 रूकी सी रूकी सी ज़िन्दगी  आ तुझको संवार, दूँ तू जो कहे तो खुद को तुझ पे वार दूँ 🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️ रूकी ............... सब वक्त की बात है, तू इस पार उस पार हम हैं, तू जो कहे सारी खुशियाँ, तुझ पर निसार दें 💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼 रूकी.…
बारिश
🌧️🌧️बारिश🌧️🌧️ ऐ बारिश मेरी पगली बारिश, चल  ना कहीं घूम आये, कुछ मौज मस्ती  पल छिन बटोरे लायें, 🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️ ऐ............... ओह हो तू सूनती नही है ना, रूक रूक जरा तो सुन ना, ढेर सारा बरस, खूब खूब झमाझम करके, खूब प्रेम करूगीं, बस मेरे अंतर्मन पर बरस 🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️?…
एक मुक्त छंद 21सदीं की नारियों को समर्पित
🍫🌹वह पगली🌹🍫 वह पगली अजब सी गजब सी, कभी नदी सी तो निर्मल झरने सी अनवरत बहते पावन गंगा सी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 वह.............. ठुमक ठुमक कर चलती सी हवा सी कभी आँधी सी कभी पुरनम बारिश सी,... टुक टुक टिक टिक सितार सी कभी स र गम की तान सी, 🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵 वह...........   अविरल बहती धार सी …