बारिश

 🌧️🌧️बारिश🌧️🌧️

ऐ बारिश मेरी पगली बारिश,

चल  ना कहीं घूम आये,

कुछ मौज मस्ती 

पल छिन बटोरे लायें,

🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️

ऐ...............

ओह हो तू सूनती नही है ना,

रूक रूक जरा तो सुन ना,

ढेर सारा बरस,

खूब खूब झमाझम करके,

खूब प्रेम करूगीं,

बस मेरे अंतर्मन पर बरस

🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️🧎🏻‍♀️

ऐ.................

सुन ना कुछ तो सुन

कुछ मीठे मीठे पल चुन,

रूक जा ,कुछ रीते

समय को सी दूँ,

ऐसा सीखा करम,

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

ऐ..........     

ओफ हो सोचती हूँ

क्या लिखूँ, कोई गीत कविता

या छंद या शेर या मकता 

या गजल........

किस पर लिखूँ

यह मेरे कान में

फुसफुसा देना

यही तो छोटी सी अरज,

आकर बता देना

🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤

ऐ....    .......

बारिश मैं तो भीगना चाहती हूँ,

तेरे साथ ,अपने सपनों के साथ

बस सही समझी अपने अपनों के

साथ....

खूब मौज मस्ती करेगें

तेरे बूंदो के साथ मिट,

जायेगे  सारे गम...

🌹🍫🌹🍫🍫🌹🍫

ऐ बारिश..........


🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳


💃🏼नंदिता एकांकी💃🏼

      प्रयागराज