\ उरई (जालौन) जनपद में भू माफियाओं अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में मौजा बरहा जालौन ग्रामसभा निरंजनपुर की नवीन परती की 9.591भूमि हेक्टेयर कब्जा मुक्त कराई गई। राजस्व विभाग की टीम ने अवैध कब्जा धारियों से 9.591भूमि हेक्टेयर कब्जामुक्त करवाया गया। जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन को कब्जाधारियों से खाली करवाने की लगातार कार्रवाई की जा रही है। भूमि को कबजामुक्त करवा कर संबंधित ग्राम प्रधान को देखरेख हेतु सौंप दी गई है। नवीन परती की मुक्त कराई गई भूमि पर गौशालाओं में रह रहे गोवंश के लिए नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए
Our daily Hindi News Paper "JAN TAPISH" with full journalistic Excellence Comprehensive Coverage through daily News Paper. its been registered under R.N.I. bearing No. UPHIN/2014/62176